आज की इस पोस्ट मे हम आपको Payment Gateway और Payout API के बारे मे बताएंगे कुछ लोगों को ये सिम्यलर ही लगते है और उनके मन मे इस दोनों के लेकर Doubt भी बहोत से होते है।
इस पोस्ट मे मै आपको इस दोनों API के बीच मे क्या difference होता है ये समझाने वाला हु साथ ही आपको ये API कहा से मिल सकती है इसकी भी जानकारी देने वाला हु।
इन दोनों के बीच के Difference को जानने से पहले इस दोनों के बारे मे थोड़ा आपको जानकारी दे देते है।
Payment Gateway क्या होता है ?
Payment Gateway आपको online आपकी Website पर Payment लेने मे मदद करता है। जब हम किसी Website पर Online Purchase करते है और Payment भी online करते है तो वहा पर भी Payment Gateway का ही इस्तेमाल होता है।
बहोत से लोगों को ये भी Doubt होता है की जैसे किसी Shop पर कुछ QR लगे होते है ये वही है लेकिन ऐसा नहीं है ये उससे अलग है।
अगर आप अपनी Website पर Online Payment अपने Customer से लेना चाहते है तो आपको Payment Gateway लेना पड़ता है आप जब Payment Gateway API Integrate कर देते है अपनी Website पर तब आपके customer आपको online payment कर सकते है।
आगे हम आपको बताएंगे की आप कहा से Payment Gateway API ले सकते है।
Payout API क्या होता है?
Payout किसी भी Customer को Payment देने के लिए इस्तेमाल होता है जैसे आपने बहोत से online platform देखे होंगे जहा से आप Instant Payment अपने बैंक Account मे transfer कर लेते है वो Payout API के द्वारा ही possible हो पाती है।
Payout API मे भी आपको IMPS, NEFT, RTGS जैसे Option मिल जाते है।
Payment Gateway और Payout API के बीच क्या Difference है?
अगर आपने ऊपर जो हमने short मे आपको बताया है और आपने उसे पढ़ा है तो शायद ही अब आपको इन दोनों के Difference ना पता चले इसका एकदम Simple सा Concept है Payment Gateway के माध्यम से आप Website पर online Payment ले सकते है और Payout के माध्यम से आप अपनी Website से किसी को online Payment दे सकते है।
ये दोनों API आप कहा से ले सकते है?
अब हम आपको कुछ Providers के बारे मे बताने वाले है जिनसे आप API ले सकते है और इस्तेमाल भी कर सकते है।
1. Razorpay
Razorpay आपको Payment Gateway और Payout API दोनों Provide करता है और ये सबसे अच्छा और बहोत जादा इस्तेमाल होने वाला Platform है कई Banks भी Razorpay का ही इस्तेमाल करती है।
अगर इसके payment Gateaway के बारे मे बताए तो आपको links, qr, Subscription के द्वारा भी इसके माध्यम से पेमेंट ले सकते है और यहा पर आपको Payment Method भी बहोत जादा मिल जाते है।
- UPI
- Bharat QR
- All major debit and credit cards
- 50+ Netbanking Options
- Mobile Wallets
अगर इसकी pricing देखे तो भी ये Market की सबसे अच्छी Pricing देते है।

Razorpay Payout से आपको किसी के भी बैंक मे Transfer करने की सुविधा मिल जाती है और आप API का द्वारा transction कर सकते है इसपर आपको UPI, cards, IMPS, NEFT और RTGS का Option मिल जाएगा।
अगर इसकी Pricing देखे तो आपको पहले के 300 के payout के charges नहीं लगते उसके बाद आपको कुछ इस तरीके से charges लगते है।
- IMPS / UPI
- Upto ₹1,000 – 2Rs.
- ₹1,000 – ₹25,000 – 4Rs.
- Above ₹25,000 – 8Rs.
- NEFT/RTGS – 3Rs.
- Card – 9Rs.
2. Instamojo
instamojo आपको payment gateway की API Provide करता है और इसके साथ ही आपको Instamojo पर भी Online Store बनाने की सुविधा मिल जाती है।
इसपर online Store बनाने के बाद आप Physical और Digital Product दोनों यहा पर बेच सकते है।
इसकी Pricing देखे तो online store पर इसके charges आपको थोड़े जादा दिखाई देंगे। इनकी pricing इनके packages के हिसाब से change होती है।

3. Cashfree
Cashfree भी आपको Razorpay की तरह ही Payment Gateway और Payout API provide करता है। इसके साथ ही अगर आपको Pan Verification और Bank Account Verification की api भी मिल जाती है।
यह पर भी आपको बहोत से Payment Method मिल जाते है। जैसे 65+ netbanking options, UPI, Paytm & other wallets, EMI and Pay Later और भी बहोत Option आपको मिल जाते है।
इसके Payment Gateway के charges कुछ इस प्रकार है।
- NetBanking – 1.95%
- UPI – 0%
- Paylater & Cardless EMI – 2.5%
- International Cards – 3.5% + 7Rs.
- Dinners Club & American Express Cards – 2.95%

Cashfree Payout के charges आपको कुछ इस प्रकार देने पड़ते है।
